इटारसी, राहुल अग्रवाल। इटारसी (Itarsi) शहर में संचालित होने वाले चाट फुल्की फास्ट फूड के ठेलो पर गंदगी की शिकायत मिलने के बाद गुरूवार को जिला खाद्य अधिकारी (District Food Officer) ज्योति बंसल ने चौपाटी व सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में लगने वाली दुकानों और ठेलो की जांच करी। निरीक्षण में गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनती देख खाद्य अधिकारी द्वारा दुकानदारों को फटकार लगाई गई. साथ ही हाथ मे ग्लब्स पहनने के भी निर्देश दिए। अचानक हुई कार्रवाई से चौपाटी में हड़कंप मच गया। कई चाट फुल्की वाले अपनी दुकाने छोड़कर भाग गए। खाद्य अधिकारी ने यहाँ सभी दुकानदारों के खाद्य लाइसेंस चेक किये। यहाँ जांच में कुछ लोगो के लाइसेंस पुराने निकले जिनका नवीनीकरण नहीं कराया गया था।
यह भी पढ़ें…Betul : बाढ़ में फंसे तीन लोग, पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई जान
मीडिया से बातचीत में खाद्य अधिकारी बंसल द्वारा बताया गया कि काफी समय से चाट फुल्की व फ़ास्ट फ़ूड वालों की शिकायत मिल रही थी। आज जांच में भारी गंदगी मिली जिसपर हमने उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी किए है। साथ ही चाउमीन ओर पास्ता के सेम्पल भी लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।