Crackers Ban : जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार के इस फैसले पर उठाए सवाल

जयवर्धन सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उपचुनाव (By-election) के नतीजों और दीवाली (Diwali) से पहले आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश (Aatmanirbhar Madhya Pradesh) की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए बीते दिनों शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने चीनी पटाखों और उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी साथ शिवराज सरकार ने स्पष्ट  निर्देश दिए थे कि चीनी पटाखों (Crackers Ban) की बिक्री करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवराज सरकार के इस निर्णय पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Congress MLA Jayawardhan Singh) ने सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि पटाखों पर प्रतिबंध से लाखों छोटे दुकानदार और ठेला वालों की आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ेगा।

दरअसल  जयवर्धन सिंह (Former Minister Jayawardhan Singh) ने ट्वीट (tweet) करके लिखा है कि चीनी उत्पादों और चीनी पटाखों (Chinese Firecrackers) की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से बेहतर है की इन उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया जाये। बिक्री पर प्रतिबंध के नाम पर हम हमारे ही देश (India) के उन लाखों छोटे दुकानदार और हाथ ठेला वालो की मेहनत का पैसा बर्बाद कर रहे है जो इन्हें बेचकर अपनी जीविका चलाते है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)