ज्योतिरादित्य सिंधिया की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात, नए साल से पहले की ये मांग

अशोकनगर, हितेन्द्र बुधौलिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) और BJP कार्यकारिणी के गठन की चर्चाओं के बीच आज भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) निशंक से मुलाकात की।इस दौरान सिंधिया ने अगले सत्र में केंद्रीय विद्यालय (Central School) शुरू कराने की मांग की।

यह भी पढ़े… VIDEO – मध्यप्रदेश पहुंचते ही सामने आया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान

दरअसल, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र (Guna-Shivpuri Lok Sabha constituency) से सांसद रहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर (Ashoknagar) में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जो प्रयास किए थे, वह अब साकार हो रहे है। निरंतर प्रयास से उनके कार्यकाल में अशोकनगर के लिए केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ था, जिसके लिए भूमि व अस्थाई भवन में विद्यालय संचालित करने केलिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी ।इसी संबंध में आज बुधवार को सिंधिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)