कमलनाथ ने नई सरकार से की ये अपील

भोपाल।

नोबल कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है। चीन से फेल कर अन्य देश होते हुए अब इस वायरस ने भारत को भी अपने निशाने पर ले लिया है। इसी बीच केंद्रीय एडवाइजरी जारी करने के बाद राज्य सरकार भी इस संक्रामक रोग को लेकर अलर्ट पर है। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है। उसी बीच मध्यप्रदेश शासन से मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने के बाद और अगली सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे कमलनाथ ने जनता के लिए नई सरकार से कुछ अपील किया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है की कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। किंतु वहीं सुरक्षा की दृष्टि से उठाए इस कदम एवं निर्णय से छोटे व्यवसायियों तथा आर्थिक क्षति होने वाले लोगों के भरपाई को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ चिंतित हैं। उस नुकसान की भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अगली सरकार से राहत पैकेज के इंतजाम करने की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News