कमलनाथ कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भोपाल।

मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरु हो रहा है। इसमें राज्य विधानसभाओं एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने वाले विधेयक का अनुमोदन किया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।  बैठक सुबह 10:00 बजे से विधानसभा भवन में आयोजित की गई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में एससी एसटी आरक्षण संशोधन विधेयक, स्वेच्छानुदान की राशि बढ़ाने और उद्यानिकी नीति सहित कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News