इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज ने चर्चाएं छेड़ दी हैं। दरअसल, टॉम बैंटन ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। काउंटी क्रिकेट के इतिहास में टॉम बैंटन ने इतिहास रच दिया। दरअसल, समरसेट की ओर से खेलते हुए टॉम बैंटन ने नाबाद 344 रनों की पारी खेली है, जिसके चलते अब यह पारी इतिहास में दर्ज हो गई है। 5 अप्रैल को वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ टॉम बैंटन ने यह पारी खेली। इस शानदार पारी के चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को भी पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने 2006 में सरे के खिलाफ 342 रनों की पारी खेली थी, जबकि 1985 में विवियन रिचर्ड्स ने वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 322 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इंग्लैंड के टॉम बैंटन ने 344 रन बनाकर इन दोनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

जस्टिन लैंगर के नाम दो बार दर्ज है रिकॉर्ड
काउंटी चैंपियनशिप में रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया है। टॉम बैंटन ने 2025, 5 अप्रैल को वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 344 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि इस सूची में जस्टिन लैंगर का दो बार नाम शामिल है। 2006 के अलावा उन्होंने 2007 में भी मिडलसेक्स के खिलाफ 315 रनों की पारी खेली थी। टॉम की इस जबरदस्त पारी के चलते अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 381 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने पूरे 2 दिन बल्लेबाज़ी की और 8 घंटे की पारी में 53 चौके और एक छक्का लगाया।
जेम्स राउ के साथ कुल 371 रनों की साझेदारी
दरअसल, टॉम बैंटन इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मुकाबले के दिन के खेल की अंतिम गेंद पर यह रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिसके चलते दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाया और यह महा रिकॉर्ड बना दिया। बैंटन ने जेम्स राउ के साथ कुल 371 रनों की साझेदारी भी की। इस साझेदारी ने 2005 में डरहम के खिलाफ जॉन फ्रांसिस और इयान बैकवेल की 320 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करने उतरे टॉम बैंटन ने 84 रनों से अपनी पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने दूसरे दिन 260 रन बनाए।