कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल।  मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी मिली है| बैठक में उद्योगों को जमीन रियायती दर पर देने सहित कई सुविधाएं देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। कैबिनेट बैठक में पास हुए प्रस्तावों के बारे में जानकारी जनसंपर्क मंत्री ने दी। उनके साथ नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह, नगरीय विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे व आयुक्त पी नरहरि मौजूद रहे। 

बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। उद्योग जगत के लिए बड़े फैसले लिए गए, साथ ही लैंड पुलिग पॉलिसी के तहत नए निर्णय लिए गए। बैठक में औद्योगिक भूमि भवन प्रबंधन नियम को भी मंजूरी दे दी गई। साथ ही औद्योगिक जमीनों को छूट देने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई। जो भी जमीने अधिग्रहीत होगी, उनमें पचास फीसदी भूमि किसान को वापस की जाएगी। किसानों की अधिग्रहीत जमीन पर  20% रोड, 5%पार्क, 5% अन्य कार्य,  20% पर निर्माण शेष 50% किसानो की प्लाट रूप में उन्हें वापस दी जाएगी।  किसानों की हजारों एकड़ जमीन वापस होगी। मध्य प्रदेश में कुल 84 परियोजनाएं विकास प्राधिकरणों द्वारा संचालित की जा रही है, इनमें से 66 पर 10 प्रतिशत से भी कम काम हुआ है। इन सभी में जमीन किसानों को वापस की जाएगी।  सरकार 66 स्कीमों  के जो लंबित थी, किसानों को तुरंत वापस होगी।  जिन शहरों में मास्टर प्लान बनेंगे, उनमें रोड बनाने की स्थिति भी तभी घोषित हो जाएगी। छह माह में हर स्कीम मे निर्णय लेना जरूरी होगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News