1984 बैच के आईपीएस वीके सिंह बनाये गए मप्र के नए डीजीपी

kamalnath-appoint-VK-singh-as-DGP-of-madhya-pradesh

भोपाल।  मप्र कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अफसर वीके सिंह को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। राज्य सरकार ने ऋषि कुमार शुक्ला को पुलिस हाउसिंग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। कांग्रेस जब सरकार में आई थी तब इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सबसे पहले डीजीपी को हटाया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को कानून व्यवस्था में सुधार करने के लिए समय दिया। लेकिन पिछले दिनों सरकार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही, जिसके बाद से इसकी संभावना जताई जा रही थी कि ऋषि कुमार को हटाया जा सकता है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज ने 24 जनवरी को ही खबर चलाई थी। जिसमें हमने बताया था कि अगले डीजीपी वीके सिंह हो सकते हैं। आज हमारी खबर पर मुहर लगी है। 

ऋषि कुमार शुक्ला जब बाइपास सर्जरी के लिए 6 हफ्तों की छुट्टी पर गए थे। तब वीके सिंह को ही कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।  प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते तत्कालीन सरकार ने प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को वरिष्ठता के आधार पर तीन नाम का पैनल भेजा था। आयोग की मंजूरी के बाद वीके सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था।  वीके सिंह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पसंद माने जाते हैं। कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभल चुके वीके सिंह अब पूर्ण रूप से प्रदेश की  कानून व्यवस्था को संभालेंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News