भोपाल। लोक सभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार एक और मास्टर स्ट्रोक लगाने के मूड में है। मोदी सरकार के लोक लुभावन वायदों को टक्कर देने के लिए नया प्लान तैयार कर रही है। पहले किसान कर्ज माफी के ऐलान को सरकार ने अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। अब प्रदेश की जनता को एक और बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। कर्जमाफी के बाद सरकार अब प्रदेशवासियों का बिजली बिल माफ करने जा रही है। सरकार एक योजना लेकर आने वाली है जिसका लाभ लोकसभा चुनाव से पहले मिल जाएगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने जनता को टैक्स में रिबेट देने की घोषणा की है। बीजेपी की केंद्र सरकार के इस जवाब में कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता को अपनी योजनाओं से कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने की कोशिश में हैं। कमलनाथ सरकार अब बिजली माफी योजना पर काम कर रही है। इससे प्रदेश के 60 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने इस योजना को शक्ल देने के लिए पूरा काम कर लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले इसको अमल में लाया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली बिल माफी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की इस योजना का सौ यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसके तहत प्रदेश के करीब 60 लाख उपभोक्ताओं को सीधे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सौ यूनिट पर बिजली उपभोक्ताओं का बिल मात्र सौ रुपये ही आए। योजना पर अमल करने पर मध्यप्रदेश सरकार पर हर साल करीब 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आयेगा। कमल नाथ सरकार की इस योजना में दस हार्स पावर बिजली खर्च करने वाले किसान भी शामिल होंगे।