राजधानी में आज से शुरू होगा “Kill Corona” अभियान, 800 टीमें रोजाना करेगी डोर टू डोर सर्वे

भोपाल।

मध्यप्रदेश में कोरोना से बढ़ते संक्रमण के बीच शिवराज सरकार 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हालांकि पूरे प्रदेश भर में यह अभियान 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा किंतु राजधानी भोपाल में इस अभियान की शुरुआत आज शनिवार 27 जून से ही हो रही है। इस अभियान में राज्य शासन के कर्मचारी लोगों के घर घर जाकर उनसे सवाल पूछेंगे और साथ ही कोरोना संबंधित लक्षणों का पता लगाएंगे। वही बीमारी के लक्षण के आधार पर मौके पर कर्मचारी लोगों का रैपिड टेस्ट करेंगे। रैपिड टेस्ट की रिजल्ट पॉजिटिव आने के साथ ही सैंपल जांच में भेजे जाएंगे। इसके लिए प्रदेश भर में करीब 23000 से ज्यादा टीमों को प्रशिक्षण देने के साथ तैयार किया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News