Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाणा के रोहतक लोकसभा की कोसली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट माँगते हुए कहा बीजेपी हमेशा देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि जो राम मंदिर में जाने का न्योता तक ठुकरा देती है, ऐसे लोगों की असलियत अब जनता के सामने आ चुकी है।
‘धर्म की बात करने पर कांग्रेस को है आपत्ति’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘कांग्रेस कहती है कि आप धर्म की बात क्यों करते हैं। अगर हम धर्म की बात नहीं करेंगे तो क्या अधर्म की बात करेंगे। हमारे यहाँ तो धर्म का महत्व जीवन के संस्कारों से जुड़ा हुआ है। जब हमारे बीच छप्पन इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री बनकर आए हैं ये सौभाग्य की बात है। कांग्रेस तो ये कहती है कि भगवान राम ने कहां जन्म लिया ये हमें नहीं पता है। कांग्रेस ने हमेशा इस बात पर सवाल उठाया। जो धर्म के मार्ग को छोड़ेगा उसे सही मार्ग पर लाना हमें भगवान कृष्ण ने सिखाया है। आपने 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तो हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। ये देश और देश का पुरुषार्थ है। लगातार सत्तर साल तक कांग्रेस हाथ पर हाथ धरकर बैठी थी। लेकिन पीएम मोदी के आते ही हमने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया।’
बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सारा देश राम मंदिर की खुशी मना रहा था और कांग्रेस के सीने पर सांप लोट रहे थे। उनके नेताओं ने तो राममंदिर उद्घाटन के अवसर पर न्योता भी ठुकरा दिया था। पहले इन्होंने कोर्ट में अड़ंगे लगाए और बाद में मंदिर जाने से इनकार कर दिया। पूरा देश आनंद में डूबा था और उस समय भी कांग्रेस को सिर्फ़ विरोध ही करना था। और बाद में जब मंदिर बन गया तो कहने लगे कि हमारे भी राम है। लेकिन अब जनता कांग्रेस की असलियत अच्छे से समझ गई है। जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं। इसी के साथ उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
22 जनवरी को सारा देश राम मंदिर की खुशी मना रहा था और कांग्रेस के सीने पर सांप लोट रहे थे।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/dNoLdAVjGX
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 15, 2024