Lok Sabha Election 2024 : देश में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी वोटिंग जारी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला और सभी मतदाताओं से अपील की कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें।
केजरीवाल ने की ये अपील
अरविंद केजरीवाल ने आज अपने पिता, पत्नी और दोनों बच्चों के साथ वोट डाला। उन्होंने बताया कि उनकी माताजी की तबियत काफ़ी ख़राब है और इस कारण वो वोट देने नहीं जा पाईं। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान किया है। मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वो भी भारी संख्या में आकर तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ वोट ज़रूर डालें’।
देश की 58 सीटों पर वोटिंग जारी, दिल्ली की सभी सात सीटें शामिल
बता दें कि आज छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 58 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल की आठ, हरियाणा की दस, बिहार की आठ, झारखंड की चार, दिल्ली की सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की चौदह और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दिल्ली की बात करें तो इस बार इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। इनके बीच हुए समझौते के तहत ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आज के चरण में मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ़्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धर्मेंद्र प्रधान और मनोज तिवारी जैसे दिग्गजों की क़िस्मत का फ़ैसला होगा। इसके बाद अब 1 जून को सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना की जाएगी।
मेरे पिता, पत्नी, बच्चे और मैंने मतदान किया है।
मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान किया है।
मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वो भी भारी संख्या में आकर तानाशाही, महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ Vote ज़रूर डालें।
CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/KVx8J6vlgY
— AAP (@AamAadmiParty) May 25, 2024