जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अलर्ट पर मध्य प्रदेश

Madhya-Pradesh-on-alert-after-Article-370-has-been-removed-from-Jammu-and-Kashmir

भोपाल।  जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद मध्य प्रदेश में भी पुलिस अलर्ट पर है, इंटेलिजेंस ने पहले ही सभी जिलों के SP को अलर्ट रहने के निर्देश दिये थे| शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए फ्री हैंड रहेगा|  जिला प्रशासन स्तर पर भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है| पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में जम्मू-कश्मीर से पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों और शॉल-कंबल बेचने वाले व्यापारियों की गतिविधियों पर नजर रखने व उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान करने को कहा गया है। इन छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा भोपाल और ग्वालियर में है। वहीं केंद्र सरकार ने भी सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है| कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही हिंसा को रोकने के लिए पुलिस से मॉक ड्रिल चलाने का निर्देश भी जारी किया गया है| 

कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती एवं मौजूदा हालात को देखते हुए मप्र पुलिस ने शनिवार को ही प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इंटेलीजेंस की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों को कहा गया है कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों नागपंचमी, रक्षाबंधन, कावड़ यात्रा एवं ईद के दौरान कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटा जाए। मॉब लिचिंग (भीड़ हिंसा) की घटनाएं कदापि न होने पाएं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता कैलाश मकवाना ने पुलिस अधीक्षकों को यह भी हिदायत दी है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य में बड़ी संख्या में की गई सुरक्षाबलों तैनाती को ध्यान में रखकर विशेष एहतियात बरतें। उन्होंने कहा है कि भविष्य में होने वाले निर्णयों की वजह से कतिपय संगठनों व तत्वों द्वारा संभावित धरने, रैली व आंदोलनों को लेकर भी पुलिस पूरी तरह सर्तक रहे। श्री मकवाना ने निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए पूर्व में जारी किए गए दिशा निर्देशों का भी कड़ाई से पालन कराएं।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News