ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना महामारी के बीच अनलॉक चार के तहत प्रतिबंध और छूट की घोषणा गृह मंत्रालय ने कर दी है लेकिन इसमें भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रखने के निर्देश हैं। सरकार के इस फैसले से निजी कोचिंगों में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षक दुखी और आक्रोशित हैं। परेशान कोचिंग संचालकों का सरकार से कहना है कि जैसे सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ बाजार खोले जा सकते हैं तो सरकार कोचिंग संस्थानों को छूट क्यों नहीं दे रही। इससे छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है साथ ही यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षक बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं। निजी शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि सरकार जल्दी ही हमारी बात नहीं सुनती तो हम आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
ग्वालियर में बहुत से कोचिंग संस्थान ऐसे हैं जिन्हें ट्यूशन क्लासेस कहना ज्यादा उचित होगा। वे बेरोजगार युवा जो उच्च शिक्षित तो हैं लेकिन उनके पास नौकरी नहीं हैं। ऐसे पढ़े लिखे युवा एक या दो कमरे में कोचिंग चलाकर दूसरे युवाओं को शिक्षित तैयार कर रहे हैं जिससे से देश की सेवा कर सकें लेकिन कोरोना महामारी में बड़े कोचिंग संस्थानों के साथ इन छोटे कोचिंग संस्थानों यानि ट्यूशन क्लासेस पर भी पिछले 6 महीने से ताले डले हुए हैं। जिसका असर यहाँ पढ़ाने वाले शिक्षकों पर और छात्रों पर हो रहा है। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहा और शिक्षक आर्थिक मंदी झेल रहे हैं। हालांकि बहुत से शिक्षक online क्लासेस ले रहे हैं लेकिन छात्र संख्या आधी भी नहीं रह गई है। इसलिए इन निजी शिक्षको ने सरकार से कोचिंग संस्थानों को खोलने की गुहार लगाई है।
ग्वालियर में राइजिंग इंस्टीट्युट चलाने वाली मैडम पूजा सक्सेना का कहना है कि कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है जिसका असर सभी क्षेत्रों पर हुआ है शिक्षा जगत भी इसी में से एक है आज 6 महीने से एक शिक्षक एक बेरोजगार की तरह अपनी कोचिंग और प्राइवेट संस्थान खुलने का इंतजार कर रहे हैं जो उनकी रोजी रोटी का एकमात्र जरिया है लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही। हम सरकार के किसी भी कदम का विरोध नहीं करते पर जब बात आत्मनिर्भर बनने की आती है तो शिक्षक को कैद क्यों कर दिया गया है? वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य के युवा कितने ही वर्षों से लगभग सभी विभागों में भर्तियां निकलने का इंतजार कर रहे हैं। अगर भूले भटके कोई भर्ती निकाल भी दी जाती है तो उनके या तो रिजल्ट नहीं आते या परीक्षा ही स्थगित कर दी जाती है या मेरिट में आए युवाओं की पोस्टिंग नहीं की जाती है। हम चाहते हैं कि सरकार हमारे राज्य के युवाओं और शिक्षकों के लिए सकारात्मक निर्णय लें, क्योंकि यदि शिक्षक को समाज का निर्माता कहा जाता है तो युवा भी देश का भविष्य है लेकिन वर्तमान में दोनों की स्थितियां दयनीय हैं। पूजा सक्सेना ने कहा कि हम सभी सरकार से अनुरोध करना चाहते हैं कि वह हमारी परेशानियों को समझें और जल्द से जल्द कोचिंग , प्राइवेट संस्थानों को खोलने की अनुमति दें, इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए भर्तियां निकाली जाए जो एक निश्चित समय अवधि के तहत पूरी की जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से उचित गाइडलाइन का हम सभी शिक्षक और छात्र पूरी तरह अनुपालन करेंगे और अपनी और देश की सुरक्षा में उनका सहयोग करेंगे। हालांकि उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में ये भी कहा कि यदि हमारी बात जल्द से जल्द नहीं सुनी जाती तो हम सभी शिक्षक व छात्र आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे।