बेरोज़गारी दूर करने मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगा नए साल का तोहफा

भोपाल। मध्य प्रदेश में युावओं को रोज़गार की समस्या से काई सालों से जूझना पड़ रहा है। लेकिन नए साल में अब प्रदेश के युवाओं को सरकार एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार एक जनवरी 2020 से प्रदेश से युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया जाएगा। ट्रेनिंग सेंटर के लिए एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर तैयार हो गया है। जहां हज़ारों युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 

भोपाल के अचारपुरा में 26 एकड़ जमीन पर 122 करोड़ की लागत से ये सेंटर तैयार किया गया है। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि वैसे तो एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर पहले से ही कई जगहों पर चल रहे हैं, लेकिन नए साल में युवाओं को रोजगार से जोड़ने को सरकार ने नया एक्शन प्लान बनाया है. इसके तहत पहले से चल रहे सेंटरों में कुछ बदलाव भी किए जा रहे हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News