मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की अधिकारियों को दो टूक- लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी

महेन्द्र सिंह सिसौदिया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat and Rural Development Minister Mahendra Singh Sisodia) ने विभागीय समीक्षा में अधिकारियों (Officers) को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पिछली बैठक में लिए गए निर्णय और विभाग की अन्य विकास एवं हितग्राही मुल्क योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल (Ramkhelavan Patel) भी उपस्थित थे।

मंत्री सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक में शांति धाम, स्कूलों (School) की बाउंड्री वॉल, गौशालाओं का निर्माण कार्य एवं प्रदेश में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन के लिए डाइनिंग हॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की हितग्राही मुल्क योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने और लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में मैदानी अधिकारी विशेष रूचि लेकर कार्य करें। स्व-सहायता समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें अन्य योजनाओं से जोड़ें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)