लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जुनियर इंजीनियर 15 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ ट्रैप

भोपाल/शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में रीवा लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है| यहां मप्र विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर को टीम ने दस लाख रुपए नगद एवं पांच लाख का चेक कुल पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| इस कार्यवाही को इस साल की सबसे बडी कार्यवाही माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रीवा लोकायुक्त पुलिस ने भानु प्रकाश कचेर निवासी आजाद नगर कोटहा जिला सीधी की शिकायत पर शहडोल में आरोपी राजेश कुमार तिवारी (52) जूनियर इंजीनियर को दस लाख रुपए नगद एवं पांच लाख का चेक कुल पंद्रह लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए थाना कोतवाली शहडोल के ब्राउंड्री वॉल के पास रंगे हाथ पकड़ा है। सौभाग्य योजना में विद्युतीकरण के काम के भुगतान के एवज में जूनियर इंजीनियर एक करोड़ अस्सी लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। रीवा पुलिस ने आज सुबह उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद रीवा में उसके घर की खाना तलाशी भी शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News