टीकमगढ़। आमिर खान।
लंबे समय से टीकमगढ़ में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की चर्चा की जा रही, लेकिन किसी न किसी कारण फेरबदल नहीं हो पा रहा था। टीकमगढ़ में पुलिस कप्तान ने विभाग में बड़ी सर्जरी की है, जिसमें प्रधान आर. और आरक्षक समेत 61 पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया है।
पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने 61 लोगों की फेरबदल सूची जारी की है। इस सूची में पुलिस लाइन में रहने वाले कई नए लोगों को थानों में भेजा गया है, तो कईयों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन अटैच किया गया है। साथ ही इस सूची में कई पुलिसकर्मी अपनी मर्जी के अनुसार भी थानों में पदस्थ हुए है।