पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल, थाने पर पथराव, TI समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

man-died-in-police-custody-relatives-throw-stones-on-the-police-in-indore

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर बवाल मच गया| युवक की मौत से भड़के परिजन और क्षेत्र के रहवासियों ने जमकर हंगामा किया और थाने को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पथराव कर दिया। सूचना के बाद मंत्री जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राहत राशि देने की घोषणा की। पटवारी के जाते ही परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को भगाया। स्तिथि को सँभालने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा| वहीं गांधी नगर थाने थाने की टीआई नीता डेयरवाल समेत चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। गुस्साए लोगों का कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

जानकारी के मुताबिक, रिजवाय गांव निवासी संजय टिपानिया को गांधी नगर पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार करके लाई थी। किन, उसकी तबियत बिगड़ने के बाद मंगलवार शाम को कस्टडी में ही मौत हो गई। बुधवार सुबह संजू की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर ह्त्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया| नाराज लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। युवक के परिजन और क्षेत्र के रहवासियों ने थाने को घेर लिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पथराव कर दिया। उन्होंने रास्ते पर चक्का जाम कर दिया, इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News