भिंड। एक ओर जहां बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पूरे एमपी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, वही दूसरी तरफ भिंड में एक बड़ी घटना हो गई। यहां स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक दर्जन छात्राओं पर बड़ी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि जब मधुमक्खियों ने हमला किया उस समय सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह भाषण चल रहा था और मंच पर उनके साथ कलेक्टर के अलावा कई आला अफसर भी बैठे हुए थे, लेकिन किसी ने भी छात्राओं की सुध नहीं ली।बाद में जब भगदड़ मची तो आनन-फानन में छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से अभिभावकों में काफी नाराजगी है।
दरअसल, आज एक नवबंर को मध्यप्रदेश का 64वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में हर जगह अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है।इसी कड़ी में आज कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह भिंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद फोटो सेशन हो रहा था। उसी दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कुछ छात्राओं ने कपड़े से अपने शरीर और मुंह को ढंकने की कोशिश की। लेकिन फिर भी कई छात्राओं को मधुमक्खियों ने काट लिया। इससे कई छात्राओं के चेहरे पर सूजन आ गई और कई छात्राओं बेसुध हो गईं। कुछ देर के लिए मैदान पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
हैरानी की बात तो ये है कि जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त मंत्री जी भाषण दे रहे थे और मंच पर कलेक्टर समेत कई अधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने छात्राओं की सुध नही ली। इतना ही नही अस्पताल भर्ती करवाए जाने के बाद भी न तो सहकारिता मंत्री और न ही कोई आला अफसर छात्राओं का हाल-चाल वहां जानने पहुंचा। इसे लेकर अभिभावक भी काफी नाराज हैं।