भोपाल| मध्य प्रदेश के सियासी रण में अब दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग रहा है| सभी राष्ट्रीय पार्टियों का पूरा फोकस इस समय मध्य प्रदेश पर है| क���यूंकि विधानसभा चुनाव की जीत ही लोकसभा का रास्ता तय करेगी| जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस के बड़े दिग्गज मैदान में कूद चुके हैं| पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपना मध्यप्रदेश का 5 दिन का दौरा शुरू कर रहे हैं| वे ग्वालियर में सभा करेंगे उसके बाद शहडोल पहुंचेंगे| वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में हैं और बुंदेलखंड में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे| वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का भी मध्य प्रदेश में दौरा आज से शुरू हो रहा है| सत्ता वापसी के लिए राहुल आज कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए सभा करेंगे|
राहुल शुक्रवार और शनिवार के अलावा 19 और 20 नवंबर को चुनावी सभाएं करेंगे। इस बीच उनका शहडोल की रैली और रोड शो को रद्द कर दिया गया है। राहुल की पहली सभा सागर की देवरी विधानसभा में होगी। इसके बाद सिवनी के बरघाट और आखिर में मंडला में सभा करेंगे। सागर की देवरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव, सिवनी की बरघाट सीट से अर्जुन सिंह काकोड़िया और मंडला से संजीव उइके प्रत्याशी हैं। राहुल एक बार फिर 19 और 20 नवंबर को दो दिन सभाएं करेंगे| रहली (सागर), खुरई (सागर), पठारी, कुरवाई (विदिशा), पिपलानी (सीहोर) और 20 नवंबर को चिचैली (बैतूल), किल्लोर-भैंसदेही (बैतूल), आमला (बैतूल), दुनावा, मुलताई (बैतूल) में राहुल सभा करेंगे।
मोदी ग्वालियर से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार से मध्य प्रदेश में तूफ़ान प्रचार की शुरुआत करेंगे| पीएम मोदी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 16 नवंबर को दोपहर 2 बजे शहडोल और शाम 5.05 बजे ग्वालियर में जनसभा करेंगे| जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर में उनकी सभा है. यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पीएम की आगवानी करेंगे| उसके बाद प्रधानमंत्री का अगला पड़ाव पीसीसी चीफ कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा होगा. वे 18 नवंबर को शाम 3.15 बजे छिंदवाड़ा और शाम 6.15 बजे इंदौर में सभा करेंगे. 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे झाबुआ और 4.05 बजे रीवा में, 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंदसौर और 3.35 बजे छतरपुर में और 25 नवंबर को 3.25 बजे विदिशा और शाम 6 बजे जबलपुर में जनसभा करेंगे|
शाह भी हुए सक्रिय, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए कर रहे ताबड़तोड़ सभाएं
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बड़वानी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुके हैं| लगातार दूसरे दिन भी प्रदेश में रहेंगे| शाह बुंदेलखंड में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे| शाह विमान से खजुराहो पहुंचेंगे और यहां से हेलिकॉप्टर से टीकमगढ़ जाएंगे, जहां उनकी 11.50 बजे सभा है. टीकमगढ़ से 1.35 बजे सागर जाएंगे. वहां भी सभा को संबोधित करेंगे. वहां से दोपहर 2.40 बजे दमोह पहुंचेंगे और वहां सभा करने के बाद शाम 4 बजे खजुराहो होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे|