MP : सीएम शिवराज की सभी पंचायत-ब्लॉक के लिए बड़ी घोषणा, शासकीय कार्यालय पर बड़े ऐलान, प्रदेश को मिलेगा लाभ

mp news, shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) में सोलर ऊर्जा (Solar energy) को लेकर सरकार सचेत हो गई है। बिजली बचाने और क्लीन बिजली की तरफ बढ़ने के लिए सोलर पैनल (solar panel) तैयार किए जा रहे हैं। वहीं सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में भी प्रगति की संभावना बढ़ गई है। दरअसल CM Shivraj ने पर्यावरण दिवस पर सभी सरकारी दफ्तरों में जहां तक संभव हो, सोलर ऊर्जा का इंतजाम करने की घोषणा की है। इसके अलावा बड़े तालाब से सोलर पैनल तैयार किए जा रहे हैं। क्लीन बिजली की तरफ मध्य प्रदेश को बढ़ाना बड़ा लक्ष्य है।

सीएम शिवराज ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के दिन मैं यह फैसला कर रहा हूं कि हर एक सरकारी दफ्तरों में जहां संभव है, हम सोलर ऊर्जा का इंतजाम करेंगे। बड़े तालाब में हमने सोलर पैनल लगाए हैं। हम बिजली बचाएं और क्लीन बिजली की तरफ बढ़ें। सीएम शिवराज ने कहा कि जो बड़े बड़े लोग हैं। जिनके घरों में कार्स बहुत हैं। उनसे मैं अपील करता हूं कि जब तक बहुत आवश्यक ना हो जाए। जहां तक संभव हो एक ही गाड़ी का उपयोग करें। मेरा आपसे निवेदन है छोटी दूरी जाने के लिए साइकिल का उपयोग करें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi