बढ़ते कोरोना केस पर सीएम शिवराज की बड़ी बैठक, अधिकारियों को मिले निर्देश- शीघ्र लागू हो ये व्यवस्था

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना केसों (MP Corona cases) में भारी उछाल देखा जा रहा है लगातार आ रहे मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। 11 जनवरी को 2857 नए मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में ऐक्टिव केसों (Active cases) की संख्या बढ़कर 10000 के पार पहुंच गई है। वहीं वर्तमान मेंकोरोना संक्रमण की दर  4% जबकि रिकवरी रेट 97.80% रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा (Delta) और ओमीक्रोन (Omicron) varient है। इसी बीच समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज (CM Shivarj) ने बड़ी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि कोरोना (MP Corona) के मरीजों को सीधे अस्पतालों में ना ले जाकर कोविड केयर सेंटर (covid care centers) में भर्ती किया जाए। जिससे अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे। कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। जहां कोविड केयर सेंटर चालू नहीं हुए हैं, वहां शीघ्रता से चालू कराएं।

सीएम शिवराज (CM Shivraj) आज मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के प्रभारी अधिकारी जॉन किंग्सली को सीहोर में सभी छोटे-छोटे कोविड केयर सेंटर चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुधनी में 300 बिस्तर के कोविड-19 सेंटर की स्थिति तुरंत देखने के निर्देश दिए।

होम आइसोलेशन में मरीजों से बातचीत जारी रखें

सीएम शिवराज ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों से बातचीत होती रहे। उन्हें विभिन्न प्रकार की सावधानियां रखने की समझाइश दी जाए। आइसोलेशन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने होम आइसोलेशन के लिए प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल को आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी करने के निर्देश दिए।

 स्वामित्व योजना में शीर्ष पर MP, सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, इन जिलों को मिलेगा लाभ

बच्चों का टीकाकरण तेजी से पूरा करें

सीएम शिवराज ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। प्रभारी अधिकारी और कलेक्टर सभी मिलजुल कर इस कार्य को प्राथमिकता से करें।

तुलनात्मक जानकारी के आधार पर व्यवस्थाएं बनाएं

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए केसेस को देखते हुए तुलनात्मक जानकारी तैयार करें। कल कितने केस थे और आज कितने केस हैं तथा एक महीने के बाद कितने केस होंगे, की जानकारी तैयार करें। इसके आधार पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जाना सुनिश्चित करें। अस्पताल पूरी तरह तैयार रखे जाएं।

इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक पॉजिटिविटी

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक पॉजिटिविटी दर है। इंदौर में 9% से अधिक तो भोपाल में 9% के करीब पॉजिटिविटी दर है। लगभग सभी जगह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। सीएम शिवराज ने जहां केस तेजी से बढ़ रहे हैं, उनके प्रभारी अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दमोह जिले के प्रभारी अधिकारी श्री विवेक पोरवाल से बातचीत की। उन्होंने छतरपुर, बैतूल, टीकमगढ़, खरगौन के प्रभारी अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त की।

 


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News