बढ़ते कोरोना केस पर सीएम शिवराज की बड़ी बैठक, अधिकारियों को मिले निर्देश- शीघ्र लागू हो ये व्यवस्था

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना केसों (MP Corona cases) में भारी उछाल देखा जा रहा है लगातार आ रहे मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं। 11 जनवरी को 2857 नए मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में ऐक्टिव केसों (Active cases) की संख्या बढ़कर 10000 के पार पहुंच गई है। वहीं वर्तमान मेंकोरोना संक्रमण की दर  4% जबकि रिकवरी रेट 97.80% रिकॉर्ड की गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा (Delta) और ओमीक्रोन (Omicron) varient है। इसी बीच समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज (CM Shivarj) ने बड़ी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कहा है कि कोरोना (MP Corona) के मरीजों को सीधे अस्पतालों में ना ले जाकर कोविड केयर सेंटर (covid care centers) में भर्ती किया जाए। जिससे अस्पतालों में अन्य बीमारियों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे। कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। जहां कोविड केयर सेंटर चालू नहीं हुए हैं, वहां शीघ्रता से चालू कराएं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi