भोपाल।
कोरोना संकटकाल और भारत-चीन विवाद के बीच आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बड़ी बैठक हुई। सोनिया गाँधी(sonia gandhi) की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग(video conferencing) के जरिये हुई इस बैठक में राहुल गाँधी(rahul gandhi) समेत देश के कई मंत्री शामिल हुए। इस बैठक में एमपी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव(arun yadav) का इटली के झंडे वाली टी-शर्ट पहनना चर्चा का विषय बन गया है। अब इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस नेता सहित कांग्रेस पर चुटकी ले रही है।
दरअसल कांग्रेस नेता के इटली के झंडे वाली टीशर्ट पर तंज करते हुए भाजपा नेता(bjp leader) और युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राहुल कोठारी(rahul kothari) ने कहा कि चापलूसी की हद हो गई। अब AICC की बैठक में सोनिया गांधी को ख़ुश करने नेता इटली के झंडे वाली टीशर्ट पहनकर बैठे हैं। इसी के साथ उन्होंने अरुण यादव पर सवाल करते हुए कहा है कि अगली बैठक के लिए चीन के झंडे वाली शर्ट तैयार है ना ??
बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने भारत-चीन विवाद और कोरोना को लेकर वीसी के जरिये बैठक की। जहाँ सोनिया गाँधी ने कहा कि कांग्रेस ने लॉकडाउन 1.0 के लिए सरकार को पूरा समर्थन दिया। शुरूआत में ही यह स्पष्ट हो गया था कि सरकार लॉकडाउन से होने वाली समस्याओं का प्रबंधन करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी। लिहाजा 1947-48 के बाद सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी सामने आई। इसी बैठक में एमपी के कांग्रेस नेता का एक टीशर्ट बड़ा मुद्दा बन गया है।
हद हो गई चापलूसी की….
AICC की बैठक में सोनिया गांधी को ख़ुश
करने ITALY के झंडे वाली Tshirt पहन कर
बैठे मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव।
अगली बैठक के लिए चीन के झंडे वाली शर्ट तैय्यार है ना ?? pic.twitter.com/ZIuhuG7Zje— Rahul Kothari (Modi Ka Parivar) (@RahulKothariBJP) June 23, 2020