MP के बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भारत में इसे बैन करने की मांग

बीजेपी विधायक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने बयानों और बेबाक कार्यशैली को लेकर मध्य प्रदेश की सरकार (MP Government) और संगठन के लिए सरदर्द बने बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पूरे देश में पटाखा निर्माण और उद्योग को पूरी तरह बंद करने की मांग की है। साथ ही पराली नष्ट करने के लिए किसानों (Farmers) को आर्थिक अनुदान दिए जाने की मांग की है।

MP के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुब्बाराव को श्रद्धांजलि देने जायेंगे जौरा गांधी आश्रम

बीजेपी विधायक त्रिपाठी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा है कि “जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण (air pollution) एक वैश्विक समस्या बन गई है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि भारत में पटाखों के निर्माण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए।” त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि “भारत में प्रत्येक उत्सव में चाहे फिर वह विजय का उत्सव हो, जन्मदिन का या फिर शादी- विवाह का, पटाखे चलाना एक परंपरा बन गई है जो पर्यावरण, जनता के स्वास्थ्य भविष्य के लिए अत्यंत घातक है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)