MP Board: इस दिन जारी होगा 10वीं का रिजल्ट! नही मिलेगा ये लाभ

भोपाल।
एमपी बोर्ड (MPBoard) के 10 वीं के छात्रों(student) के लिए राहत भरी खबर है।जनरल प्रमोशन (general promotion) मिलने के बाद जून (june) के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित(result declear) होने की उम्मीद है।मंडल के अधिकारियों ने इस ओर संकेत दिए है। चुंकी लॉकडाउन (lock down) से पहले ली गई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन काम लगभग पूरा हो चुका है और अब नंबर देने का काम तेजी से चल रहा है।ऐसे में मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 10 वीं का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल, कोरोना(corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षक मंडल बोर्ड भोपाल(Board of Secondary Teachers Board Bhopal) द्वारा कक्षा 10वीं के बचे हुए दो पेपर निरस्त कर दिए गए हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज ने इसकी घोषणा की है और छात्रों को जनरल प्रमोशल देने का फैसला किया है।इसके लिए दोनों विषय में सभी विद्यार्थियों(students) को पास किया जाएगा। वहीं, लॉकडाउन से पहले ली गई परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। इसमें 10वीं का 70 फीसदी हो चुका है, ऐसे में अधिकारियों ने संकेत दिए है कि जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है।करीब 28 साल बाद ऐसा माैका आया जब बाेर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर कर रहे हैं, इससे पहले भोपाल गैस कांड के दौरान ऐसे हालात बने थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News