MP School, MP Board : मध्य प्रदेश स्कूल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना हैं। माध्यमिक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के नवीन टाइम टेबल की घोषणा बाद में की जाएगी।
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चौथी से आठवीं तक की छमाही परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद होगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 6 नवंबर से 18 नवंबर तक सरकारी स्कूल में चौथी से आठवीं की छमाही परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की गई थी लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा को निरस्त किया गया है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि विधानसभा चुनाव के कारण छमाही परीक्षा को निरस्त किया गया है। अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के तहत जल्द नई टाइम टेबल की घोषणा की जाएगी। वहीं अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में छमाही परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।
बता दे कि 17 नवंबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन की मतदान तिथि निर्धारित की गई है। जिसके कारण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। वहीं 17 नवंबर को मतदान होने के साथ ही तीन दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इसके बाद सरकार के गठन सहित अन्य गतिविधियों को देखते हुए दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में छात्रों को तैयारी के लिए अधिक समय मिल गया है।