MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, 1 मार्च से परीक्षा, कॉपियों में QR कोड, पेज भी 32, ऐसी रहेगी व्यवस्था, जानें नियम

MP Board

MP Board MPBSE 2023 : मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इस साल परीक्षा में कॉपियों में क्यूआर कोड चस्पा होगा, हालांकि यह केवल कुछ चुनिंदा विषयों के लिए होगा। अगर यह सफल होता है तो आगामी सत्र से सभी कॉपियों पर क्यूआर कोड लागू किया जाएगा।इसके अलावा इस बार कापियों के पेज भी 20 से बढाकर 32 कर दिए है। परीक्षार्थियों को इस एक ही कॉपी में प्रश्नों के पूरे उत्तर लिखने होंगे। वही अब 3 की जगह चार सेट के पेपर छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे।

कक्षा 10वीं के इन विषयों में लगेगा बारकोड 

  1. हिंदी – 32 पेज की कापी क्यू आर कोड लगेगा।
  2. उर्दू- 32 पेज की कापी क्यूआर कोड लगेगा।
  3. सामान्य विज्ञान- 32 पेज की कापी ओएमआर शीट के साथ क्यूआर कोड नहीं लगेगा।
  4. गणित – 32 पेज की कापी ओएमआर शीट के साथ क्यूआर कोड नहीं लगेगा।
  5. संस्कृत- 20 पेज की कापी क्यूआर कोड लगेगा।
  6. अंग्रेजी- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  7. विज्ञान- 32 पेज की कापी ओएमआर शीट के साथ क्यूआर कोड नहीं लगेगा।
  8. एनएसक्यूएफ,आईटी,बीडब्ल्यू- 20 पेज की कापी में क्यू आर कोड लगेगा।

कक्षा 12वीं के इन विषयों में लगेगा बारकोड 

  1. हिंदी- 32 पेज की कापी ओएमआर शीट के साथ क्यूआर कोड नहीं लगेगा।
  2. अंग्रेजी,फिजिक्स,अर्थशास्त्र- 32 पेज की कापी क्यूआर कोड लगेगा।
  3. बायोलाजी- 32 पेज की कापी के साथ क्यूआर कोड लगेगा।
  4. राजनीतिशास्त्र- 32 पेज की कापी के साथ क्यूआर कोड लगेगा।
  5. कैमेस्ट्री,इतिहास,व्यवसाय अध्ययन- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  6. मैथेमेटिक्स- 32 पेज की कापी ग्राफ के साथ क्यूआर कोड लगेगा।
  7. बुक कीपिंग,समाजशास्त्र- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  8. इनफोमेंटिक प्रेक्टिस-32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  9. भूगोल- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  10. उर्दू- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।
  11. एनएसएफक्यू,ब्यूटी वेलनेस,आईटी- 20 पेज की कापी क्यूआर कोड लगेगा।
    संस्कृत- 32 पेज की कापी में क्यूआर कोड लगेगा।

दिव्यांगों छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

10वीं और 12वीं की परीक्षा में दिव्यांग छात्रों को मदद देने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नए नियम तय किए गए है, जिसके तहत छात्र अपनी मदद के लिए अन्य साथी को लेकर जा सकेंगे। दिव्यांग छात्रों को अन्य साथियों को ले जाने के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दृष्टिबाधित, मानसिक कमजोर और हाथ की हड्डी टूट जाने हाथ की खराबी के कारण लिखने में असमर्थ सहित सिकल सेल से पीड़ित और अन्य दिव्यांग छात्र सहित थैलेसीमिया के मरीज छात्र को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)