MP Board : D.El.Ed परीक्षा केंद्र पर बड़ी अपडेट, 9वीं से 12वीं त्रैमासिक परीक्षा पर जानें परीक्षा पैटर्न-अंकों का निर्धारण सहित नवीन जानकारी

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छात्रों (MP Students) के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल d.El.Ed के छात्रों (MP Board D.El.Ed Students) को मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र (Exam centers) बदलने की सुविधा पर जानकारी दी गई है। वहींअंतिम तिथि आज यानी 28 अगस्त तय की गई है। छात्र आज तक एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन देकर अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल भारी बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति को देखते हुए एमपी बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि d.El.Ed मुख्य परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। वहीं को देखते हुए छात्रों को उनके आसपास के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई।इसके लिए छात्रों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नवीन परीक्षा केंद्र का चयन करने के लिए 28 अगस्त तक आवेदन करना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन लिंक ओपन कर दिया गया है।

त्रैमासिक परीक्षा

वहीं दूसरी तरफ कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल त्रैमासिक परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संभावित तिथि की घोषणा कर दी गई है। नौवीं से बारहवीं तक की त्रैमासिक परीक्षा 19 सितंबर से आयोजित होने की संभावना है। ऐसे में छात्रों को इसकी तैयारी के दिशा निर्देश दे दिए हैं। साथ ही जब सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि विषय वार नामांकन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए।

सिलेबस-पेपर पेटर्न पर बड़ी अपडेट

नौवीं से बारहवीं तक के त्रैमासिक परीक्षा के लिए सिलेबस और पेपर पेटर्न पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल त्रैमासिक परीक्षा कुल 80 अंक की निर्धारित की गई है। सिलेबस की कटौती के बाद जारी हुए पाठ्यक्रम से ही त्रैमासिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा।

 Ind vs Pak Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला आज, किसका पलड़ा भारी, जानें प्लेइंग 11 सहित बड़ी अपडेट

वही कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के हिंदी विषय के लिए एक-एक अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न की कुल संख्या 5 होगी जबकि 2 अंक के 10 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही 3 अंक के कुल 4 प्रश्न लघु उत्तरीय होंगे जबकि 4 अंक के कुल 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।

शब्दों की सीमा निर्धारित

अंको के विभाजन के साथ शब्दों की सीमा भी निर्धारित की गई है। अति लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए शब्द सीमा 75 शब्द तय किए गए हैं जबकि लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 100 शब्द और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए छात्रों को 120 शब्दों में अपने प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

अंकों का निर्धारण

मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा 9वी और 11वीं में त्रैमासिक परीक्षा के अंक को मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के लिए आधार बनाया जाता है। वही अर्धवार्षिक और वार्षिक वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट को मिलाकर 9वी और 11वीं के परीक्षा परिणाम को तैयार किया जाता है जबकि दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाते हैं। त्रैमासिक परीक्षा के अंक को छात्रों के मूल्यांकन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वही एमपी बोर्ड त्रैमासिक परीक्षा में पास होने के लिए 26 अंक रहना अनिवार्य है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News