MP Board: 10वीं-12वीं के छात्र 15 दिसंबर तक पूरा करें ये काम, दोबारा नहीं मिलेगा मौका!

mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए काम की खबर है।अगर परीक्षा से पहले किसी भी छात्र के फॉर्म में कोई त्रुटी हुई है तो वह 15 दिसंबर 2021 से पहले त्रुटि सुधार कर लें, इसके बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में मंडल ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। अभी तक 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 17 लाख छात्रों ने आवेदन किए हैं।

खुशखबरी: भोपाल से होकर जाएगी ये ट्रेन, मिलेगा जनरल टिकिट, कोच बढ़े, ये ट्रेनें रद्द

माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board MPBSE 2021-22) ने वर्ष 2022 में होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए नामांकन, आवेदन पत्र भरने और भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आवेदन पत्रों में संशोधन 15 दिसंबर 2021 तक करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में किसी भी छात्र का नामांकन, संशोधन या परीक्षा फार्म से संबंधित कोई काम नहीं किया जाएगा।

मप्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त और मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा भरे गए नामांकन फार्म, ग्राह्यता फार्म या परीक्षा आवेदन पत्रों का शुल्क जमा न होने की जानकारी संस्थावार, संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मंडल के संभागीय अधिकारी के लागिन में उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित अधिकारी कार्य को समयावधि में पूरा कराएंगे।

MP में आज से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, ऐसे होगा किसानों को राशि का भुगतान

नामांकन के लिए 30 नवंबर तक नियमित शुल्क 250 रुपये और विलंब शुल्क 300 रुपये रहेगा। परीक्षा फार्म के लिए 30 नवंबर तक नियमित शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क 2,000 रुपये रहेगा। वही 31 दिसंबर तक नियमित  विलंब शुल्क 5,000 रुपये रहेगा।इसके साथ ही माशिमं की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के 1 माह पूर्व नियमित शुल्क विलंब शुल्क 10,000 रुपये हो जाएगा। वही परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 15 दिसंबर तक 300 रुपये और फिर अंतिम तिथि के बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जा सकेगा।

फरवरी से 10वीं और मार्च से 12वीं की परीक्षा

MP Board के जारी कार्यक्रम अनुसार, मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी। सभी परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी।MP Board ने संबद्ध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को शाला के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पां करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कक्षा अध्यापक के द्वारा भी संबंधित कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनांक, दिवस और समय की जानकारी दी जाएगी। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि और समय में होगी।

15 दिसंबर से ओपन बोर्ड एग्जाम

मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (MP Open Board Exam 2021) द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो 30 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 11 बजे तक संपन्न होगी। दोनों परीक्षाओं में करीब प्रदेश भर से करीब 60 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।इसका भी टाइम टेबल नीचे दिया गया है।

यहां देखें कब होगा कौन सा पेपर

MP Board 10वीं टाइम टेबल 2022

  • 18 फरवरी, 2022 – हिंदी
  • 22 फरवरी- गणित
  • 24 फरवरी- उर्दू
  • 26 फरवरी- सामाजिक विज्ञान
  • 2 मार्च- विज्ञान
  • 5 मार्च- अंग्रेज़ी
  • 8 मार्च- संस्कृत
  • 9 मार्च- मराठी, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, पेंटिंग, संगीत
  • 10 मार्च – सभी एनएसक्यूएफ विषय

MP Board 12वीं टाइम टेबल 2022 

  • फरवरी 17, 2021 – अंग्रेज़ी
  • फरवरी 19, 2021- हिंदी
  • फरवरी 21, 2021- अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार कुक्कुट पालन और मत्स्य पालन, विज्ञान का तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वीओसी प्रथम पेपर
  • फरवरी 23, 2021- जैव प्रौद्योगिकी, भारतीय कला
  • फरवरी 24, 2021 – जीवविज्ञान
  • फरवरी 25, 2021- राजनीति विज्ञान, वीओसी दूसरा पेपर
  • फरवरी 28, 2021 – रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और वस्त्र, वीओसी तीसरा पेपर
  • मार्च 3, 2021-  गणित
  • मार्च 4, 2021- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बहीखाता पद्धति और लेखा, पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास + उद्यमिता (वीओसी)
  • मार्च 7, 2021- सूचनात्मक व्यवहार
  • मार्च 9, 2021- भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य
  • मार्च 10, 2021- उर्दू, मराठी
  • मार्च 11, 2021 – सभी एनएसक्यूएफ विषय, शारीरिक शिक्षा
  • मार्च 12, 2021- संस्कृत

ओपन बोर्ड 10वीं का टाईम टेबल– 15 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 16 दिसंबर को विशिष्ट भाष हिंदी, द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य हिंदी, 17 दिसंबर को विशिष्ट भाषा उर्दू , तृतीय व तृतीय भाषा सामान्य,18 दिसंबर को विशिष्टि भाषा संस्कृत द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य, 20 दिसंबर को गणित, 21 दिसंबर को विज्ञान, 22 दिसंबर को तृतीय भाषा सामान्य मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, केवल मूक बधिर छात्रों के लिए पेटिंग , केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, 23 दिसंबर को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी द्वितीय व तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 24 दिसंबर को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन के समस्त विषय की परीक्षा संपन्न होगी।

ओपन बोर्ड 12वीं का टाईम टेबल– 12वी के लिए 15 दिसंबर को भूगोल, रसायन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, स्टिल लाईफ एण्ड डिजाईन, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल, 16 दिसंबर को विशिष्ट भाषा संस्कृत, 18 दिसंबर को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, 20 दिसंबर को समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानविकी, इन्वायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट इंटरप्रेनुअरशिप फाउण्डेशन कोर्स, 21 दिसंबर को राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोलट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, व्यवसायिक अर्थ शास्त्र, भारतीय कला का इतिहास, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स, 22 दिसंबर को बायोलाजी, अर्थशास्त्र, प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशन कोर्स, 23 दिसंबर को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अग्रेजी, संस्कृत, मराठी, उर्दू, 24 दिसंबर को नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क, 27 दिसंबर को उच्च गणित, 28 दिसंबर को इन्फारमेटिक प्रेक्टिस, 29 दिसंबर को विशिष्ट भाषा हिंदी, अंग्रेजी, व्होकेशनल के छात्रो सहित, उर्दू, 30 दिसंबर को ड्राइंग एण्ड डिजाईनिंग।।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News