MP By-Election: आयोग ने घोषित किया कार्यक्रम, 6 मार्च को होगा मतदान, 9 मार्च को परिणाम

दमोह उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) का मुद्दा न्यायालय में अटका हुआ था। वहीं दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) द्वारा बुधवार को उप निर्वाचन (MP Councilor by-election) के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही साथ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जारी घोषित कार्यक्रम के मुताबिक MP by-election में पार्षदों की voting 6 मार्च को होगी। वही मतगणना सुबह 9 मार्च 2022 को 9:00 बजे से शुरू की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मामले में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद का कहना है कि निर्वाचन की सूचना 11 फरवरी को जारी की जाएगी। उसके बाद नामांकन पत्र जमा होने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन-नाम निर्देशन पत्र 11 फरवरी 2022 से लिए जाएंगे। वहीं पार्षद पदों पर नाम जमा करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 घोषित की गई है। वहीं अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi