MP Cabinet Meeting: सोमवार को सीएम मोहन यादव सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। कैलाश विजीवर्गीय, राकेश सिंह, प्रह्लाद सिंह पटेल, इन्दर सिंह परमार, प्रद्युमन सिंघन तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग समेत 28 विधायकों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सीएम मोहन यादव ने मंगलवार सुबह 11 बजे पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह सीएम यादव कैबिनेट की दूसरी बैठक है।
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
26 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में सभी 31 मंत्री शामिल होंगे। मीटिंग में मध्यप्रदेश के विकास और भविष्य के कार्य योजनाओं की चर्चा की जाएगी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के वादों और गारंटी को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
13 दिन पहले हुई थी सीएम मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक
बता दें कि 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे। जिसके बाद 13 दिसंबर को वर्तमान मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव और दोनों उपमुख्यमंत्रियों (राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) ने शपथ ग्रहण किया था। इसी दिन पहली कैबिनेट बैठक हुई थी। 13 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। सोमवार को 18 विधायकों ने कैबिनेट और 10 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ लिया है।
सीएम मोहन यादव कल लेंगे मंत्रियों के साथ बैठक@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @KailashOnline @prahladspatel @MPRakeshSingh @BJP4MP @JansamparkMP #mpcabinet #MadhyaPradeshNews #madhyapradeshcabinet #मोहन_यादव #कैलाश_विजयवर्गीय #बीजेपी pic.twitter.com/xk0fcvGH4X
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 25, 2023