MP Corona : तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 10 दिन में मिले 152 पॉजिटिव, इन जिलों की हालत गंभीर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona) केसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। Corona के बढ़ते मामले में शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जिलों को सख्त निगरानी के निर्देश दे रहे हैं। इसी बीच एक महीने में कोरोना संक्रमण की संख्या दोगुनी हो गई है। इसके अलावा Corona के नए वेरिएंट Omicron  की दस्तक के साथ ही मध्य प्रदेश से बड़ी तैयारी में जुट गया।

एक तरफ जहां अस्पतालों को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। अन्य राज्य सहित अन्य देशों से आने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मध्यप्रदेश में अब 5 जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन लगाई गई है। जिससे अब सैंपल को जांच के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi