MP : वैक्सीनेशन पर फतवा जारी, मुफ्ती ने कहा- सेहत की हिफाजत जरूरी

वैक्सीनेशन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना (corona) के बढ़ते मामले के बाद वैक्सीनेशन (vaccination) की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस मामले में वैक्सीनेशन को लेकर फतवा (fatwa) जारी किया गया है। फतवा एसडीएम (SDM) को जारी किया गया है। SDM ने इसके लिए बकायदा मस्जिद कमिटी में अर्जी दी थी।

दरअसल मामला राजधानी भोपाल का है। जहां मुस्लिम समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई तरह की गलतफहमी है दूर करने के लिए प्रशासन द्वारा फतवा की मांग की गई थी। इस मामले में SDM जमाल ख़ान (jamal khan) का कहना है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। जिसके बाद मुस्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल कलाम कासमी सहित अन्य उलेमाओं ने मस्जिद कमेटी दफ्तर के सभी प्रशासकीय अधिकारी की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही फतवा भी जारी किया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi