MP रहा बच्चों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामलों में आगे, जाने POCSO एक्ट का आंकड़ा यहाँ

Manisha Kumari Pandey
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में 2020 में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए  गए हैं। हाल ही में  मिनिस्ट्री ऑफ होम डिपार्टमेंट के मेंबर अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में एक लिखित आंकड़ा पेश किया है। यह आंकड़ा बताता है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रोटक्शन आफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल एक्ट के तहत कितने मामले 2018-20 के बीच  दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों में धारा 4 और 6 आरडब्ल्यू सेक्शन  376 आईपीसी, और 354 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किए गए मामलों का जिक्र है। बता दें कि प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (POCSO Act ) 2012 में बनाया गया था, जिसका मकसद बच्चों को यौन उत्पीड़न और  पोर्नोग्राफी जैसे मामलों से बचाना था।

MP रहा बच्चों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामलों में आगे, जाने POCSO एक्ट का आंकड़ा यहाँ


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"