MP News: नए सत्र में ऐसी है उच्च शिक्षा विभाग की तैयारी, कॉलेज छात्रों को मिलेगा लाभ

College higher education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है।मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिये सतत रूप से समीक्षा की जा रही है। रणनीति बनाकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किये जा रहे हैं। महाविद्यालयों के विकास के लिये जन-भागीदारी मद से 50 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की सीमा तय की जा रही है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबियत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

दरअसल, मार्च 2021 में राज्य की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है। इस उपलक्ष्य में हर विभाग द्वारा अपनी उपलब्धियां और भविष्य में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में  मंत्री मोहन यादन ने उच्च शिक्षा विभाग के बारे में कहा कि ओपन बुक प्रणाली(Open book system) से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएँ (UG-PG Exam 2021) आयोजित कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना। बाद में इसका अनुसरण पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित देश के अन्य राज्यों ने भी किया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)