गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की नक्सलियों को चेतावनी, “पांव काट देंगे, पसारने नहीं देंगे”

Atul Saxena
Published on -

Balaghat News : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बालाघाट में पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सली उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। गृह मंत्री मिश्रा ने बैठक में नक्सलियों की फायनेंस और ब्रेन वॉश करने की  जड़ों तक पहुंचकर उस पर प्रहार करने के निर्देश दिये।

गृह मंत्री बोले – नक्सलियों के पांव काट देंगे पसारने नहीं देंगे 

मीडिया से चर्चा करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में बढ़ती नक्सली समस्या को भयावह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तब से नक्सलियों को किक करने की कोशिश लगातार जारी है। हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे है हम उनके पांव काट देंगे लेकिन पैर पसारने नहीं देंगे।

पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों की तारीफ की 

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिले में नक्सलियों को लेकर जिले के पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों ने पूरी शिद्धत, ताकत और मेहतन से काम करते हुए इस समस्या को जिले में बढ़ने नहीं दिया। बीते वर्ष बालाघाट पुलिस को नक्सलियों को मारने और गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। केन्द्र से भी हमें पूरा बल मिल रहा है, उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बालाघाट आ रहे है जिन्होंने हमें सीआईएसएफ की बटालियन भी दी है।

केन्द्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह आज बालाघाट में  

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज बालाघाट आ रहे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल  के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत आज 22 जनवरी को अमित शाह बालाघाट आ रहे हैं। यहां वे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है।

बालाघाट से सुनील कोरे की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News