Lipstick Shades: जब हम मेकअप करते हैं तब हर किसी का लुक अलग-अलग लगता है। दरअसल, हर व्यक्ति का मेकअप करने का तरीका अलग होता है इसलिए सभी अलग-अलग नजर आते हैं। किसी को डार्क और बोल्ड मेकअप करना पसंद होता है तो कोई बिल्कुल नेचुरल और लाइट लुक पसंद करता है। मौके और जगहके हिसाब से हम अलग-अलग तरह का मेकअप प्रेफर करते हैं।
लड़कियों के लिए मेकअप उनकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा है। मेकअप के बिना उनका कोई भी काम पूरा नहीं होता। चाहे वह कॉलेज जाना हो ऑफिस जाना हो या फिर किसी फंक्शन को अटेंड करना। मेकअप करते समय सभी प्रोडक्ट भी अलग-अलग इस्तेमाल करते हैं। किसी को प्राइमर से लेकर हाइलाइटर तक सब कुछ अप्लाई करना अच्छा लगता है तो कुछ लोग बस लिपस्टिक और आई लाइनर में ही खुश हो जाते हैं।
ब्लैक पर लिपस्टिक (Lipstick Shades)
हम मेकअप चाहे कितना भी कर लें लेकिन जब तक लिपस्टिक अप्लाई नहीं करते तब तक लुक कंप्लीट नहीं दिखता। लिपस्टिक वैसे भी एक ऐसी चीज है जिसे वह लोग भी अप्लाई कर लेते हैं जिन्हें मेकअप करना पसंद नहीं होता। यह हमारे होंठों की सुंदरता बढ़ाने के साथ पूरे चेहरे पर निखार लेकर आती है। वैसे अगर सही आउटफिट के साथ सही लिपस्टिक के रंग का इस्तेमाल कर लिया जाए तो ओवरऑल लुक परफेक्ट बन सकता है। चलिए जान लेते हैं कि ब्लैक ड्रेस के साथ कौन से लिपस्टिक शेड अच्छे लगेंगे।
ब्राउन शेड
ब्राउन लिपस्टिक बहुत खूबसूरत लगती है। ब्लैक ड्रेस के साथ अगर आपको क्लासी लुक चाहिए तो यह शेड बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।
न्यूड शेड
इन दिनों न्यूड शेड का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ आप इस तरह का रंग लगा सकते हैं। यह आपको एलिगेंट लुक देने का काम करेगा।
रेड शेड
रेड लिपस्टिक एक ऐसा शेड है, जो हर मौके पर परफेक्ट लुक देने का काम करता है। ब्लैक आउटफिट पर भी ये कलर शानदार लगता है। इसे लगाने के बाद आप बिल्कुल स्टनिंग नजर आएंगे।