MP News: लापरवाही पर पंचायत सचिव-इंजीनियर समेत 4 निलंबित, 2 कर्मचारी बर्खास्त, 12 को नोटिस

Pooja Khodani
Published on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees Officer) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्वालियर में दो डब्ल्यूएचओ, भोपाल एम्स में जूनियर इंजीनियर और गुना में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। वही गुना में ग्राम प्रधान-जीआरएस की सेवा समाप्त के साथ दो APO, 3 एई और 8 उपयंत्रियों को नोटिस जारी किया गया है।

केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च से हटेंगी सभी कोरोना पाबंदियां लेकिन..

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त (Gwalior Municipal Corporation Commissioner) किशोर कन्याल ने इंद्रमणि नगर और सिटी सेंटर क्षेत्र में सूखे पत्तों के कचरे को जलाने पर दोनों क्षेत्राें के डब्ल्यूएचओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।साथ ही संबंधित कर्मचारी पर 500 का जुर्माना लगाया गया है वही आयुक्त ने आग बुझाकर कार्यशाला प्रभारी को सूखे पत्तों के कचरे के संग्रहण के लिए अतिरिक्त वाहन क्षेत्र में भेजने के लिए कहा गया है।

भोपाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Bhopal Aiims) में धरना-प्रदर्शन करने वाले जूनियर इंजीनियर मनीष पांडे को सिविल सेवा आचरण संहिता के नियमों का उल्लंघन बताते एम्स प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई उपसंचालक प्रशासन श्रमदीप सिन्हा द्वारा की गई है। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय भोपाल बनाए गया है।वही एम्स प्रबंधन की अनुमति के बिना हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे 3 बड़े तोहफे! सैलरी में आएगा 50 हजार से 2 लाख तक उछाल, जानें कैसे?

गुना की ग्राम पंचायत बकान्या में बिना मूल्यांकन के एप्रोच रोड निर्माण कार्य की राशि 5.69 लाख रुपये आहरित करने पर गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. ने ग्राम प्रधान शरीफ खान और जीआरएस पवन कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है वहीं जिला पंचायत सीईओ विवेक रघुवंशी ने पंचायत सचिव कमलेश मीना को निलंबित कर जनपद पंचायत चांचौड़ा कार्यालय में अटैच कर दिया है।इसके अलावा जिले की जनपद पंचायत चांचौड़ा, राघौगढ़ और आरोन में दो एपीओ, तीन सहायक यंत्री और आठ उपयंत्रियों को मनरेगा योजना अंतर्गत श्रम सामग्री का निर्धारित अनुपात ना रखने और नवीन सामग्री मूलक कार्यों को स्वीकृत करने पर सीईओ ने नोटिस जारी किया गया है और 5 दिन में जवाब मांगा है।

जिला पंचायत सीईओ विवेक रघुवंशी ने जनपद पंचायत आरोन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा (एपीओ) हेमन सतीजा,जनपद पंचायत चांचौड़ा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा आरती जोगे, रईस अहमद कुर्रेशी, उपंत्री क्लस्टर मधुसूदनगढ़,खालिद खान उपयंत्री क्लस्टर पनवाड़ी हाट,आर.के साहू क्लस्टर बूढ़ाखेड़ा,गोबिंद डाबर उपयंत्री झांझौन,हेमंत शर्मा उपयंत्री क्लस्टर खटकिया सानई,राजीव सारस्वत उपयंत्री क्लस्टर उमरथाना,ओमप्रकाश धाकड़ उपयंत्री क्लस्टर जय सिंह पुरा,अभिषेक श्रीवास्तव उपयंत्री क्लस्टर पीपलखेड़ी को नोटिस जारी किया है।

MP Weather : तापमान में उतार-चढ़ाव, कई जिलों में छाए बादल, जानें अपने जिले का हाल


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News