MP News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा फैसला, 76 हजार से अधिक को होगा फायदा

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को खाते में राशि भेजने के बजाय अब मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल के बजाय राशि देने के विकल्प पर सहमति नहीं दी है। जिसके बाद प्रदेश की 76,263 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल खरीद कर दिए जाएंगे। हालांकि मोबाइल खरीदने के नियम में बदलाव किया गया है।

दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी खरीदारी के लिए सरकारी पोर्टल से निविदा निकालकर मोबाइल फोन की खरीदारी करेंगे। जिससे प्रदेश की 76263 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ा फायदा होगा। बता दे की निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण 4 साल से महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल खरीद कर नहीं दिए गए हैं। जिसके बाद मंत्रालय से मोबाइल की वजह राशि कार्यकर्ताओं के खाते में उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी। हालांकि मोबाइल की वजह राशि देने की अनुमति को मंत्रालय द्वारा ठुकरा दिया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi