MP News : सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर हमला बोला, कहा ‘जनता से माफी मांगिये’

shivraj singh chouhan

CM Shivraj in Barwani : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बड़वानी जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और कहा कि आपको जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। उन्होने कहा कि ‘जब डेढ़ साल कांग्रेसियों की सरकार रही तो हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे और अब हाथ जोड़ रहे हैं। कमलनाथ जी माफी मांगिए उन किसानों से जिन्हें कर्ज माफी के नाम पर डिफॉल्टर बना दिया।’ यहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद थे।

‘कमलनाथ को जनता से माफी मांगनी चाहिए’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम करने वाली है। कांग्रेस वालों आप तो हाथ मत जोड़ो, माफी मांगो। जब आपकी सरकार थी तब सवा साल हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे। अब हाथ जोड़ने की बात करते हैं। कांग्रेस वालों माफी मांगों उन बेटियों से जिनको कन्या विवाह योजना का लाभ नहीं मिला। माफी मांगों उन युवाओं से जिनको बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया। कमलनाथ जी माफी मांगिए उन गरीबों से जिनकी संबल योजना आपने बंद कर दी। माफी मांगिए उन किसानों से जिन्हें कर्ज माफी के नाम पर डिफॉल्टर बना दिया। कमलनाथ जी माफी मांगो मेरे उन भांजे-भांजियों से, जिनके लैपटॉप कांग्रेस ने छीन लिए। माफी मांगो उन बुजुर्गों से जिनकी तीर्थ यात्रा कांग्रेस ने बंद कर दी थी।’


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।