MP News: CMO निलंबित, रोजगार सहायक बर्खास्त, 17 को नोटिस, 11 की वेतन वृद्धि रोकी

MP news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के अलग अलग जिलों में लापरवाही पर निलंबन की कार्रवाई जारी है। आए दिन लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। अब नीमच में सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। बैतूल में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दी गई है। वही दतिया में आगंनवाड़ी कार्यकर्ता, गुना में ठेकेदार, 11 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों , पन्ना में 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मुरैना में कृषि उपसंचालक को नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा भिंड में 8 शिक्षकों और बैतूल में 3 पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई है।

15 लाख कर्मचारियों के बोनस को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कितनी बढ़कर मिलेगी सैलरी

नीमच कलेक्टर (Neemuch Collector) मयंक अग्रवाल द्वारा अपने दायित्वों में निवर्हन में उदासीनता बरतने पर रामपुरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नाहरसिह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। यादव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय एसडीएम कार्यालय (Neemuch SDM Office) मनासा रहेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)