MP News : भ्रष्टाचार का करार, तोड़ दिया 12 साल का प्यार

Shruty Kushwaha
Published on -

Hema Meena Corruption Case : पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन की असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा करोड़ों की मालकिन निकली। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं 18 मई को परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह को भी निलंबित कर दिया गया। उनपर हेमा मीणा को संरक्षण देने का आरोप है। इसी बीच एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक मामला सिर्फ भ्रष्टाचार का ही नहीं..प्यार का भी है। प्यार में ठगे जाने के अहसास के बाद हेमा मीणा के पूर्व लिव-इन पार्टनर शंभू सिंह राजपूत ने लोकायुक्त में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।

हेमा मीणा और जनार्दन सिंह के बीच एक तीसरी कड़ी है जिसका नाम शंभू सिंह राजपूत है। ठेकेदार शंभू सिंह के साथ हेमा 12 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में थी। लेकिन जनार्दन सिंह की एंट्री के बाद ये दोनों अलग हो गए। साल 2018 में हेमा और शंभू के बीच रिश्ता तोड़ने के लिए बाकायदा कागज़ी कार्रवाई हुई। इन्होने आपस में एक कॉन्ट्रैक्ट किया जिसमें लिखा है कि ‘दोनों पिछले 12 साल से एक साथ पति पत्नी की तरह रह रहे थे। उस दौरान ये साथ साथ घूमने गए और फोटो भी खिंचवाए। लंबे समय तक साथ रहने के बाद व्यक्तिगत कारणों से हेमा मीणा 8 अप्रैल 2018 को शंभू सिंह को छोड़कर अपने माता पिता के साथ रहने चली गई है।’ आगे लिखा है कि साथ रहने के दौरान इनकी जो फोटो और बाकी दस्तावेज है, उसका दोनों पक्षकार दुरुपयोग नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के विरूद्ध एवं एक दूसरे के परिवार के विरूद्ध ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे उनकी सामाजिक छवि प्रभावित हो। अलग होनें के बाद दोनों स्वतंत्र रहेंगे।

इस एग्रीमेंट में एक ट्रेक्टर का जिक्र भी है, बाद में जिसे लेकर दोनों में विवाद की स्थिति बनी। इस कॉन्ट्रैक्ट पर गवाह नंबर 2 के रूप में जनार्दन सिंह के दस्तखत है। इस बात से साफ होता है कि जनार्दन सिंह और हेमा मीणा लंबे समय से एक दूसरे से जुड़े थे। इस एग्रीमेंट के बाद शंभू सिंह ने कुछ साल पहले भी पुलिस में हेमा मीणा की शिकायत की थी, जो उसी ट्रेक्टर के संबंध में थी। इसके बाद उसने भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें लोकायुक्त में की और इस बड़े घोटाले का भंडाफोड़ हुआ। फिलहाल हेमा मीणा को नौकरी से हटा दिया गया है और जनार्दन सिंह को भी संस्पेंड कर दिया गया है। ये बात तो शुरु से कही जा रही है कि हेमा मीणा के इन काले कारनामों के पीछे जनार्दन सिंह का प्रश्रय था। लेकन अब ये खुलासा भी हुआ है कि उनके बीच सिर्फ दफ्तरी संबंध भर नहीं थे, बल्कि वो काफी पहले से एक दूसरे को करीब से जानते हैं। इसी के बाद हेमा मीणा ने अपना रिश्ता शंभू सिंह से तोड़ा और इसका बदला शंभू ने कुछ यूं लिया। बहरहाल, अभी जांच जारी है और देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या क्या राज़ खुलते हैं।


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News