MP News : आज CM House में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, इन जिलों की बेटियां होंगी शामिल, मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे संवाद, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

Shivraj Singh Chouhan

Ladli Laxmi Utsav : मध्य प्रदेश में आज मंगलवार लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास पर होगा। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूरे प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों से संवाद करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में सभी जिलों, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न गतिविधियाँ भी होंगी। उत्कृष्ट उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली लाड़ली बेटियों और लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को सम्मानित भी किया जायेगा। उत्सव का एक अन्य आकर्षण लाड़ली लक्ष्मियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी होगा।

आज दोपहर में होगा कार्यक्रम, इन्हें मिलेगा सम्मान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज 2 मई को मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में भोपाल शहर की 1100 लाड़ली बालिकाएँ एवं 500 अभिभावक मौजूद रहेंगे। सीहोर, विदिशा, राजगढ़, एवं रायसेन जिले से 100-100 लाड़ली बालिकाएँ शामिल होंगी। इस तरह 2000 प्रतिभागी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में लाड़ली लक्ष्मी फ्रेण्डली घोषित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार वितरित करने सहित लाड़ली लक्ष्मियों को आश्वासन प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गरिमामय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव किया जाए। शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार हो। प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं अन्य संचार माध्यमों द्वारा भी कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)