MP में पटवारी-पंचायत सचिव समेत 5 निलंबित, 10 कर्मचारी बर्खास्त, 2 को नोटिस

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में लापरवाही के चलते एक बार फिर एक दर्जन अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिरी है। होशंगाबाद में पंचायत सचिव, नीमच में पटवारी, उज्जैन में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उमरिया में सहायक यंत्री, बड़वानी में 1 कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। वही बैतूल में 5 सरपंचों और ग्राम रोजगार सहायक, दतिया में प्रधान, देवास में 2 कर्मचारियों और उमरिया में एक आशा कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। इधर, देवास में 1 और शिवपुरी में BLO को नोटिस जारी किया गया है।

MP School : मप्र के शिक्षकों के लिए काम की खबर, 1 से 5वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ

होशंगाबाद में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम द्वारा कार्रवाई कर ब्लॉक सिवनी मालवा के ग्राम बांकावेडी के सचिव भगवान सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।यह कार्रवाई शासकीय ग्राम पंचायत भवन में शराब के नशे में मित्रों के साथ तेज ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर नृत्य करने के वीडियो वायरल होने के प्रकरण में की गई है।इससे पहले जनपद पंचायत कार्यालय सचिव राजपूत को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसमें प्रस्तुत प्रतिउत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। राजपूत का मुख्यालय जिला पंचायत होशंगाबाद निर्धारित किया जाता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)