MP School: मप्र के शिक्षकों के लिए काम की खबर, 1 से 5वीं के छात्रों को होगा लाभ

MP Teacher Recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के शिक्षकों (MP School Teachers) के लिए काम की खबर है। आज से प्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु होने जा रहा है। इसके तहत शिक्षकों की क्षमतावर्धन के लिए 12 डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए “बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (Foundation Literacy & Numeracy)” विषय ऑनलाइन कोर्स (Online Course) श्रृंखला आज 1 अक्टूबर 2021 से शुरू की गई है।

सीएम शिवराज सिंह आज इन खातों में राशि करेंगे ट्रांसफर, आहार भत्ते का भी मिलेगा लाभ

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में NCERT ने शिक्षकों के लिए 12 डिजिटल प्रशिक्षण कोर्स तैयार किए हैं। यह सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार (Indian Government) के दीक्षा एप पर उपलब्ध कराए गए हैं। संबंधित कक्षाओं का अध्यापन कराने वाले शिक्षक अपनी सुविधानुसार समय पर अपने मोबाइल (Mobile) के माध्यम से ही इन कोर्स को पूर्ण कर सकेंगे। कोर्स पूर्ण करने पर शिक्षकों को इस प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)