स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगात, सीएम शिवराज बोले- “जो मुनाफा होगा, खाते में जाएगा”

सीएम शिवराज

शिवपुरी, शिवम पांडे। मध्य प्रदेश उपचुनावों (MP By-election 2021) से पहले शिवराज सरकार द्वारा जनता को रिझाने के लिए सौगातों का सिलसिला जारी है। आए दिन एक के बाद एक सीएम शिवराज सिंह चौहान जिलों में दौरे कर घोषणाएं और बड़े बड़े फैसले ले रहे है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार 1 अक्टूबर 2021 को शिवपुरी में महिला स्व सहायता समूह को सीएम शिवराज सिंह ने करोड़ों की सौगात दी और कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार हो रहा है कि कारखाना अब स्व-सहायता समूह की बहनें चलाएंगी। 7 कारखाने हमने बनाए हैं। एक कारखाना शिवपुरी में बनाया गया है।

 MP Weather Update : मप्र का मौसम बदला, आज इन जिलों में बारिश के आसार

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी बहनों स्कूल की यूनिफार्म के लिए लगने वाले कपड़ों को खरीदने का काम भी आप ही कीजिये। कोई बिचौलिया नहीं चाहिये, आप ही काम करें और पूरा लाभ कमायें। आज मध्यप्रदेश में हमारी स्वसहायता समूह की बहनें नया इतिहास रच रही हैं। पहले हमारी बहनें स्वसहायता समूह के माध्यम से कार्य कर आजीविका कमाती थीं, लेकिन अब पोषण आहार तैयार करने के लिए फैक्टरी चलायेंगी। हमारी स्वसहायता समूह की बहनें तेल, केचप, शैम्पू, साड़ी सहित आवश्यकता की लगभग सभी वस्तुएं बना रही हैं। हमारी बहनों का उत्पाद आप खरीद लीजिये, मैं आपको इनके उत्पादों की शत-प्रतिशत शुद्धता की गारंटी देता हूं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)