MP News Today 2023: मध्य प्रदेश में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने पर एक बार फिर अधिकारियों-कर्मंचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मध्यप्रदेश के सतना जिले में डिप्टी कमिश्नर को-ऑपरेटिव के पाटणकर को नियुक्ति एवं पदोन्नति के गलत प्रस्तावों का अनुमोदन करने पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सस्पेंड कर दिया। पाटणकर को कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ भोपाल अटैच किया गया है।
11 डीईओ को नोटिस, 23 तक मांगा जवाब
लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन के आयुक्त अभय वर्मा द्वारा 11 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ, बडवानी, आगर-मालवा, शिवपुरी, ग्वालियर, पन्ना, बालाघाट, मंडला, कटनी एवं सीधी के जिला शिक्षा अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही का नोटिस जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि SPEMM योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में पूर्व से संचालित 1574 मदरसों में गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की है, लेकिन आपके जिले में संचालित अनुदानित मदरसों की पूर्ण जानकारी प्रपत्र अनुसार संबंधित टेबल प्रभारी एवं मदरसा प्रभारी के माध्यम से संदर्भित पत्र में अंकित निर्देशों के क्रम में चाही गई थी, जो अद्यतन आपके जिले से अप्राप्त है।
आदेश में आगे लिखा है कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आपके जिला कार्यालयों द्वारा वरिष्ठ कार्यालयों के पत्रों एवं निर्देशों को महत्व नही दिया जाता है। उपरोक्त के क्रम में संदर्भित पत्र के माध्यम से चाही गई जानकारी एवं उनके (टेबल प्रभारी एवं मदरसा प्रभारी) स्पष्टीकरण के साथ दिनांक 23-01-2023 को अनिवार्य रूप से संचालनालय में उपस्थित होवें। समय-सीमा में जानकारी एवं स्पष्टीकरण प्राप्त न होने के फलस्वरूप आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
एसपी का एक्शन, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
ग्वालियर जिले में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों निरीक्षक देवेंद्र मिश्रा, एएसआइ राजवीर यादव, एमआर भगत और अंबिका को एसएसपी अमित सांघी ने दोबारा निलंबित कर दिया है। कुछ समय पहले ही यह चारों बहाल हुए थे।। यह मामला 2017 पड़ाव थाना का है, पुलिस ने चोरी के मामले में गोला का मंदिर निवासी शिवम भदौरिया को गिरफ्तार किया था, इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में सीआइडी ने जांच की थी, जिसके बाद चारों पुलिसकर्मियों को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर इन्हें फिर से सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ सीआइडी ने कोर्ट में चालान भी पेश कर दिया है।
पीएम पोषण योजना में गड़बड़ी, शिक्षक निलंबित
पीएम पोषण योजनान्तर्गत वित्तीय अनियमितता मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा विकासखंड सुसनेर के सहायक शिक्षक मोहनलाल राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड नलखेड़ा रहेगा। नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
अधिकारी को नोटिस-शिक्षक निलंबित
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की श्रीकृष्ण गोशाला में गायों की मौत के मामले में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक एमएस कुशवाह ने पशु चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश संजोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब उपयुक्त न पाए जाने पर 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए है।बता दे कि अबतक ठंड के कारण 27 गायों-बछड़ों की मौत हो चुकी है।वही भिंड जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय औछाई का पुरा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रणधीर सिंह बघेल को स्कूल ना पहुंचने पर DEO हरभुवन सिंह तोमर ने नोटिस थमाया है और 3 दिन में जवाब मांगा है।