MP Nikay Chunav 2022 : निकाय चुनाव पर अपडेट, 18 जिलों के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त, 27 सितंबर को होगी वोटिंग

Pooja Khodani
Published on -
mp nagriy nikaay chunav

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिये निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन प्रेक्षक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बनाया गया है।वही प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में हो रहे आम निर्वाचन के लिये अभी तक पार्षद पद के लिए 1017 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 514 पुरूष एवं 503 महिला अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

कर्मचारियों के लिए नई अपडेट, जल्द होगा एरियर का भुगतान, संघ ने की 3% डीए की मांग, 15 सितंबर को कैबिनेट बैठक

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग  राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सागर के लिये श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, सिंगरौली के लिये श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, शहडोल के लिये  कृष्ण मोहन गौतम, अनूपपुर के लिये श्री डी.डी. अग्रवाल, उमरिया के लिये शैलेन्द्र कियावत, डिंडोरी के लिये आर.आर. गंगारेकर, मण्डला के लिये श्री अरूण कुमार तोमर, बालाघाट के लिये  अरूण कुमार रावल, सिवनी के लिये  राजा सिंह परिहार, छिन्दवाड़ा के लिये श्री जी.पी. कबीरपंथी, बैतूल के लिये  एस.पी.एस. सलूजा, रायसेन के लिये श्री राजेन्द्र सिंह, खण्डवा के लिये आर.एस. कनेरिया, बुरहानपुर के लिये श्री निसार अहमद, खरगौन के लिये श्री चतुर्भुज सिंह, अलीराजपुर के लिये श्री पी.एल. सोलंकी, झाबुआ के लिये श्री महेश चंद्र चौधरी और जिला रतलाम के लिये श्री पी.के. वर्मा को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

अभी तक 1017 नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत

  • जिला सागर में 30, सिंगरौली में 21, शहडोल में 172, अनूपपुर में 114, उमरिया में 4, डिंडोरी में 24, मण्डला में 12, बालाघाट में 8, सिवनी में 40, छिंदवाड़ा में 91, बैतूल में 82, रायसेन 18, खण्डवा में 58, बुरहानपुर 2, खरगोन में 157, अलीराजपुर 48, झाबुआ में 109 और रतलाम में 27 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
  • नाम निर्देशन-पत्र 12 सितम्बर तक लिये जायेंगे। संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।
  • सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा।
  • मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर।
  • नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News