OBC आरक्षण पर शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, आयोग को मिले ये महत्वपूर्ण निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) को लेकर शिवराज सरकार तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रालय में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री (CM Shivraj) ने आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट व अन्य राज्य के स्ट्रेटजी पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। शिवराज सरकार इस मामले में बीच का रास्ता निकालने की तैयारी में है। इससे पहले शिवराज सरकार ने विधानसभा में ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) कराने जाने संबंधित संकल्प पेश किया है।

मंत्रालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य राज्यों के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग से ओबीसी आरक्षण को लेकर तथ्यात्मक की स्थिति पर जानकारी की मांग की गई है। बता दें कि ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में पुनर्विचार के लिए दाखिल है। वहीं हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण को 27% पर रखने के लिए सरकार ने कई तरह की जानकारी तैयार कर लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi